Showing posts with label credit card. Show all posts
Showing posts with label credit card. Show all posts

Monday, 25 January 2016

Link Indian Bank Debit Card to paypal

Paypal सर्विस एक International Payment Gateway है. इंटरनेशनल मार्किट में Paypal का उपयोग सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. Paypal द्वारा आप पैसे सीधे ईमेल आई डी में भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं . सबसे ज्यादा परेशानी तब आती है जब वह paypal से ATM या DEBIT CARD LINK करना चाहते हैं. Indian rules and regulations के अनुसार आप paypal में प्राप्त हुए पैसे का उपयोग भुगतान करने के लिए नहीं कर सकते. आपको जो पैसा प्राप्त हुआ है वह पहले आपके खाते में जमा होगा, उसके बाद यदि आप किसी को paypal से भुगतान करना चाहते हैं तो आपको paypal में डेबिट कार्ड या CREDIT CARD से रुपये जमा करने पड़ते हैं . इसके लिए आपको कार्ड लिंक करना जरुरी है. हालाँकि PAYPAL द्वारा CREDIT CARD तो आसानी से लिंक हो जाते हैं परन्तु भारत में अक्सर लोगों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं होता हे , DEBIT CARD को लिंक करना बहुत ही मुश्किल रहता है . अधिकतर BANKS के DEBIT CARD ख़ारिज हो जाते हैं . आज हम आपको यहाँ HDFC BANK का DEBIT CARD link करने के बारे में बताएँगे.
१. सबसे पहले आप्पके पास hdfc bank का कोई भी डेबिट कार्ड होना चाहिए
२ . Bank में account खुलवाने पर netbanking का आप्शन जरूर लें
3. Netbanking hdfc की  website netbanking.hdfcbank.com पर  login करें
4. Debit card के  option में जाकर 'International Enabled' करें
5 इसके बाद hdfcbank.com की मुख्य वेबसाइट पर जाकर 'Verified  By Visa/netsafe' के लिए रजिस्टर करें.
6. You will require card number, atm pin, mobile number, email id and otp to complete this registration process.
7. इस प्रक्रिया में आपकी एक ID और PASSWORD create होगा , उसे याद रखे. इसका उपयोग आप द्वारा online पेमेंट करने के समय होगा
इसके बाद आप paypal की वेबसाइट पर जाकर payment method में 'ADD A DEBIT CARD' लिंक पर क्लिक करेंगे और DEVIT CARD को लिंक करेंगे तो CARD आसानी से ADD हो जायेगा

satta king tw