Wednesday, 15 January 2014

Egras Challan ई ग्रास चालान कैसे भरें

Egras.raj.nic.in is a website for generating challan to pay vat(value added tax) or any other type of fee or tax to rajasthan government
1. What is Egras.raj.nic.in? 
Ans: 

Online Government Receipts Accounting System (e-GRAS) is an e-Governance Initiative of Government of Rajasthan under Mission Mode Project category and is part of Integrated Financial Management System. e-GRAS facilitates collection of tax/non tax revenue in both the mode online as well as manual. 

2. How to use egras?
Ans: To use egras first you have to register. For Limited access account with User Name "guest" and Password "guest" For Non-Registred User. 

E-Gras को काम में लेने की प्रक्रिया  ई ग्रास चालान 
1- htpps://egras.raj.nic.in की वेबसाइट खोलें 
2- यदि आपके पास पहले से User name एंव Password है तो सम्बंधित कॉलम में User nameएंव Password को डालें अन्यथा User nameएंव Password के कॉलम में  guest भरें
3- स्क्रीन पर दर्शाए गए पञ्च चित्रों में से Select के आगे निर्देशित चित्र का चयन कर उस चित्र को अपनी जगह से उठाकर DROP HERE के गोले में डालें
4- Log In के बटन पर क्लिक करें
5- विभागों की सूची में १८ CommercialTaxes Deptt. का चयन करें
6- Major Head के  Drop Down Box पर क्लिक करें
7- जिस  Head में राशी जमा करनी है उस  Head का चयन करें जैसे 

0040 & बिक्री व्पापार आदि पर कर के लिए 
0042& माल कजे प्रवेश पर कर के लिए (Entry Tax)
8- जिस  Sub Head में राशी जमा करनी है उस  Sub Head का चयन करें जैसे Adv. payment of VAT, Adv. payment of CST, Demand of Penalty आदि 
9- >> के बटन पर क्लिक करें इस प्रकार आवश्यकतानुसार जिस Sub Head में राशी जमा करनी है उन्हें चयन कर सकते हैं .
10- Submit  के  बटन  पर क्लिक करें
11- अब E Challanके भरने की प्रक्रिया शुरू हो जावेगी 
12- जिस जिले में व्यवहारी पंजीकृत है उस जिले का चयन करें
13- तत्पश्चात अपने कर निर्धारण अधिकारी के कार्यालय का चयन करें 
14-जिस जगह के कोषालय / उप कोषालय में राशी जमा करायी जानी है उसका चयन करें 
15- जिस समयावधि का कर जमा करवाना हैं उस समयावधि का चयन करें यदि 2010-11 से पूर्व की समयावधि की मांग जमा करवानी है तो Select period में one time का चयन करें जिससे चाही गयी समयावधि को टाइप अथवा चयन किया जा सकता है.
16- जमा कराइ जाने वाली राशी का सम्बंधित कॉलम में इन्द्राज करें.
17- Type of payment में Manual अथवा E- payment का चयन करें.

18- जिस बैंक में राशी जमा करा रहे हैं उस बैंक का नाम एंव ब्रांच का नाम चयन करें
19- यदि व्यवहारी अपंजीकृत है तो Remitter Name के आगे स्वयं अथवा अपनी फर्म का नाम भरें 
20- पंजीकृत फर्म द्वारा अपना TIN के कॉलम में TIN भरने पर फर्म का नाम अपने आप ही आ जायेगा 
21. जहाँ राशी जमा हो रही है वहां का  PIN Code aएंव  Remitter का Addr भरें 
22- अपने खंडीय कार्यालय का चयन करें 
23- सम्बंधित वृत्त एंव वार्ड का चयन करें 
24- Submit बटन दबा कर चालान पञ्च प्रति में  Print कर , सम्बंधित बैंक में राशी जमा करावें 



egras.hry.nic.in
egras.raj.nic.in 13 www.egras.raj.nic.in 2 wwwegras.raj.nic.in 2 egrass.raj.nic.in 1 http://www.egras.co.in 1 www. egras.rajnice.in 1 www.egras.co.in 1 www.egras.raj.nic.in/

No comments:

Post a Comment

satta king tw