Egras.raj.nic.in is a website for generating challan to pay vat(value added tax) or any other type of fee or tax to rajasthan government
1. What is Egras.raj.nic.in? Ans:
Online Government Receipts Accounting System (e-GRAS) is an e-Governance Initiative of Government of Rajasthan under Mission Mode Project category and is part of Integrated Financial Management System. e-GRAS facilitates collection of tax/non tax revenue in both the mode online as well as manual.
2. How to use egras?
Ans: To use egras first you have to register. For Limited access account with User Name "guest" and Password "guest" For Non-Registred User.
E-Gras को काम में लेने की प्रक्रिया ई ग्रास चालान
1- htpps://egras.raj.nic.in की वेबसाइट खोलें
2- यदि आपके पास पहले से User name एंव Password है तो सम्बंधित कॉलम में User nameएंव Password को डालें अन्यथा User nameएंव Password के कॉलम में guest भरें
3- स्क्रीन पर दर्शाए गए पञ्च चित्रों में से Select के आगे निर्देशित चित्र का चयन कर उस चित्र को अपनी जगह से उठाकर DROP HERE के गोले में डालें
4- Log In के बटन पर क्लिक करें
5- विभागों की सूची में १८ CommercialTaxes Deptt. का चयन करें
6- Major Head के Drop Down Box पर क्लिक करें
7- जिस Head में राशी जमा करनी है उस Head का चयन करें जैसे
0040 & बिक्री व्पापार आदि पर कर के लिए
0042& माल कजे प्रवेश पर कर के लिए (Entry Tax)
8- जिस Sub Head में राशी जमा करनी है उस Sub Head का चयन करें जैसे Adv. payment of VAT, Adv. payment of CST, Demand of Penalty आदि
9- >> के बटन पर क्लिक करें इस प्रकार आवश्यकतानुसार जिस Sub Head में राशी जमा करनी है उन्हें चयन कर सकते हैं .
10- Submit के बटन पर क्लिक करें
11- अब E Challanके भरने की प्रक्रिया शुरू हो जावेगी
12- जिस जिले में व्यवहारी पंजीकृत है उस जिले का चयन करें
13- तत्पश्चात अपने कर निर्धारण अधिकारी के कार्यालय का चयन करें
14-जिस जगह के कोषालय / उप कोषालय में राशी जमा करायी जानी है उसका चयन करें
15- जिस समयावधि का कर जमा करवाना हैं उस समयावधि का चयन करें यदि 2010-11 से पूर्व की समयावधि की मांग जमा करवानी है तो Select period में one time का चयन करें जिससे चाही गयी समयावधि को टाइप अथवा चयन किया जा सकता है.
16- जमा कराइ जाने वाली राशी का सम्बंधित कॉलम में इन्द्राज करें.
17- Type of payment में Manual अथवा E- payment का चयन करें.
17- Type of payment में Manual अथवा E- payment का चयन करें.
18- जिस बैंक में राशी जमा करा रहे हैं उस बैंक का नाम एंव ब्रांच का नाम चयन करें
19- यदि व्यवहारी अपंजीकृत है तो Remitter Name के आगे स्वयं अथवा अपनी फर्म का नाम भरें
20- पंजीकृत फर्म द्वारा अपना TIN के कॉलम में TIN भरने पर फर्म का नाम अपने आप ही आ जायेगा
21. जहाँ राशी जमा हो रही है वहां का PIN Code aएंव Remitter का Addr भरें
21. जहाँ राशी जमा हो रही है वहां का PIN Code aएंव Remitter का Addr भरें
22- अपने खंडीय कार्यालय का चयन करें
23- सम्बंधित वृत्त एंव वार्ड का चयन करें
24- Submit बटन दबा कर चालान पञ्च प्रति में Print कर , सम्बंधित बैंक में राशी जमा करावें
egras.hry.nic.in
egras.hry.nic.in
egras.raj.nic.in 13 www.egras.raj.nic.in 2 wwwegras.raj.nic.in 2 egrass.raj.nic.in 1 http://www.egras.co.in 1 www. egras.rajnice.in 1 www.egras.co.in 1 www.egras.raj.nic.in/
No comments:
Post a Comment