Sunday, 26 February 2017

Jan dhan accountholders to get 2 lakh rs insurance for three years

जन-धन खाताधारक को अब सरकार देगी तीन वर्ष के लिए दो लाख का बीमा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाताधारकों को सामाजिक सुरक्षा देने पर केंद्र सरकार राजी हो गई है। इसके तहत इन खाताधारकों को तीन वर्ष के लिए दो लाख रुपये का बीमा दिए जाने को लेकर सरकार ने मन बना लिया है। उम्मीद की जा रही है कि इसको जल्द लागू भी कर दिया जाएगा। इसके पीछे सरकार का उदेश्य गरीब और पिछड़े तबके के लोगों को सामाजिक सुरक्षा देना है।


जन धन योजना में खुले 27 करोड़ अकाउंट


गौरतलब है कि देश में प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत करीब 27 करोड़ अकाउंट खोले गए हैं। इनमें से 16 करोड़ को अब तक आधार कार्ड से भी जोड़ा जा चुका है। इसके तहत सरकार की कई योजनाओं से खाताधारकों को सीधा जोड़ा सकेगा। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक यदि सरकार के अपनी विचाराधीन योजना के मुताबिक खाताधारकों को एक्सीडेंट और और जीवन बीमा का कवर एक साथ देती है तो उसको करीब 9000 करोड़ रुपये का अनुमानित भार वहन करना होगा। इस संबंध में सरकार को कई प्रपोजल भी मिले हैं। एक प्रपोजल में इसकी बीमा के तहत प्रीमियम की राशि को केंद्र की ओर से ही वहन करने का सुझाव भी दिया गया है। सुझाव के तहत करीब तीन वर्षों तक यह राशि केंद्र को ही वहन करनी चाहिए।


सामाजिक सुरक्षा के लिए कार्यक्रम


गौरतलब है कि सरकार ने वर्ष 2014 में सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत की थी। इसके पीछे सरकार का मकसद कमजोर आयवर्ग के लोगों को वित्तीय सुविधा प्रदान करना था। इस संबंध में वित्त मंत्रालय द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत करीब 3.06 लोगों ने खुद को पंजीकृत करवाया है। वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत करीब 9.72 करोड़ लोगों ने खुद को पंजीकृत करवाया था।


कई मामलों में निपटारा हो चुका है


आंकड़ों के मुताबिक इन विभिन्न योजनाओं में से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत करीब 44,720 क्लेम रजिस्टर्ड हुए थे जिसमें से करीब 40,375 क्लेम को निपटा भी दिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत करीब 8,821रजिस्टर्ड हुए जिसमें से 5,878 मामलों को निपटा दिया गया है।



Jan - Dhan KhataDharak Ko Ab Sarkaar Degi Teen Year Ke Liye Do Lakh Ka Beema br Naee Delhi Pime Minister Yojana KhataDharakon Samajik Surakshaa Dene Par Kendra Raji Ho Gayi Hai । Iske Tahat In Rupaye Diye Jane Lekar ne Man Banaa Liya Ummeed Ki Jaa Rahi Isko Jald Lagu Bhi Kar Diya Jayega Pichhe Uddeshya Garib Aur Pichhde Tabke Logon Dena Me Khule 27 Crore account Gaurtalab Desh PMJDY Karib Khole Gaye Hain Inme Se 16 Tak Aadhaar Card Joda Chuka Kai Yojnaon Seedha Sakega Ek Angreji Akhbar Khabar Mutabik Yadi Apni ViCharadheen Accident Jeevan Cover Sath Deti To Usko 9000 Anumanit Bhar Vahan Karna Hoga Is Sambandh Proposal Mile Iski premium Rashi Or Hee Karne Sujhav Gaya Varshon Yah Karni Chahiye Karyakram 2014 PMSBY, Jyoti PMJJBY Atal Pension APY Shuruat Thi Maksad Kamjor AayWarg Vittiya Suvidha Pradan Tha Vitt Mantralaya Dwara Pesh Kiye Ankdon 3 06 Khud Panjikrit Karwaya Wahin 9 72 Mamlon Niptara Vibhinn Antargat 44 720 Claim Registered Hue The Jisme 40 375 Nipta 8 821रजिस्टर्ड 5 878

No comments:

Post a Comment

satta king tw